Punjab Lok Sabha Election Voting Dates: लोकसभा चुनाव का आज बिगुल बज गया। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंजाब में किस दिन चुनाव होंगे, इसकी तस्वीर भी साफ हो गई है। पंजाब में सभी सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी। वहीं, 4 जून को वोटों की गिनती होगी।
बता दें कि पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटे हैं। सभी 13 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। 1 जून को मतदान होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 8 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने 2, बीजेपी ने 2 और AAP ने 1 सीट पर परचम लहराया था।