Sandeshkhali Case: ममता बनर्जी शासित पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के पीड़ितों ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इन लोगों ने राष्ट्रपति को बताया कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शाहजहां शेख से पीड़ित होने की जानकारी उन्होंने समय पर दी लेकिन राज्य सरकार और बंगाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ऐक्शन लेने में काफी देरी की। पीड़िताओं ने राष्ट्रपति से मांग की कि आप दलितों और आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए दखल दें। वहीं, सेंटर ऑफ एससी-एसटी सपोर्ट ऐंड रिसर्च के निदेशक डॉ. पार्थ बिस्वास ने कहा कि पीड़ितों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।
राष्ट्रपति से मिलकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया
सेंटर ऑफ एससी-एसटी सपोर्ट ऐंड रिसर्च के निदेशक डॉ. पार्थ बिस्वास ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों की बात को सुना। बता दें कि संदेशखाली के कुल 11 पीड़ितों में से 6 पुरुषों और 5 महिलाओं ने राष्ट्रपति से मिलकर अपने साथ हुए अत्याचार से अवगत कराया। राष्ट्रपति से मिलकर पीड़ितों ने कहा कि बंगाल में आदिवासी और दलितों के साथ उत्पीड़न हो रहा है। इनकी रक्षा के लिए आप दखल दें।
पीड़ितों ने ज्ञापन के जरिए कहा, ‘हम संदेशखाली के मामले में आपसे तत्काल दखल की अपील करते हैं, जहां कमजोर वर्ग के लोगों के साथ ज्यादती हुई है। सभी पीड़ित लोग दलित एवं आदिवासी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। उनके साथ गलत हुआ है। इसमें आपका दखल देना जरूरी है ताकि हम लोगों की रक्षा हो सके। आप देश में न्याय और समानता की रक्षक हैं। हम मानते हैं कि आपके मार्गदर्शन से इस मामले में हमारे साथ न्याय हो सकेगा। आप देश के पीड़ित और कमजोर वर्ग के लिए न्याय की उम्मीद की तरह हैं।’
शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख आलमगीर को नोटिस
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख आलमगीर को नोटिस जारी किया। जांच एजेंसी आलमगीर से 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हुए हमले के संबंध में पूछताछ करेगी। सीबीआई ने शेख आलमगीर को गुरुवार को कोलकाता में अपने निजाम पैलेस दफ्तर में बुलाया है।बता दें कि ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हमले के मास्टरमाइंड आरोपी शाहजहां पहले से ही सीबीआई की हिरासत में है।
सीएपीएफ कर्मियों के साथ सीबीआई की एक टीम बुधवार को नोटिस देने आलमगीर के संदेशखाली स्थित आवास पर पहुंची। अभी तक यह पता नहीं चला है कि आलमगीर सीबीआई के समन का पालन करेंगे या नहीं। रिपोर्ट के अनुसार, शेख शाहजहां को बुधवार को जांच के लिए अस्पताल लाया गया था। 5 जनवरी को ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हुए हमले के मामले में शेख शाहजहां समेत चार लोग फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं।