Amitabh Bachchan Discharged From Hospital: शुक्रवार को खबर मिली कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एंजियोप्लास्टी के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए हैं। एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के मिलते ही फैंस को उनके सेहत की चिंता होने लगी है।
ऐसे में बिग बी की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन को सर्जरी के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वो वापस घर आ गए हैं और रिकवरी कर रहे हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन के पैर में क्लॉट होने की वजह से उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है।
फैंस हुए परेशान
अमिताभ के खराब हेल्थ की खबर सुनते ही उनके फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो गई। उनकी सलामती की दुआ सभी मांगने लगे। उनके कई फैंस ने उनके लास्ट ट्वीट पर कमेंट कर उनके जल्द रिकवरी की प्रार्थना की है। एक यूजर ने लिखा- “सर आपकी जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना करता हूं, पोस्ट एंजियोप्लास्टी”। वहीं अमिताभ बच्चन ने सर्जरी के बाद ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा था मैं ‘आपका हमेशा आभार।’
ट्रेंडिंग वीडियो