हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा चालू की गई कल्याणकारी योजनाओं को बदस्तूर जारी रखा जाएगा और कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को चंडीगढ़ में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पहले की गई ‘ सीएम घोषणाओं ‘ को तय समय में पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही , ‘जनसंवाद’ एवं ‘सीएम विंडो ‘ पर आई शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।उन्होंने अधिकारियों को पूरी ईमानदारी से कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि वे विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं को पूरा करवाने में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतें। राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय अंत्योदय की भावना से काम करते हुए समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पहुँचाना है।