Nita Ambani News: दुनियाभर को जिस पल का इंतजार था आखिरकार वो खास पल बीती रात आकर चला गया. दरअसल, शनिवार (9 मार्च) की रात 71वें मिस वर्ल्ड विनर का ऐलान किया गया. चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने इस ब्यूटी पेजेंट को अपने नाम किया, वहीं लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनरअप रहीं.
इस इवेंट में चार चांद लगाने पहुंची देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को भी एक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
नीता अंबानी को मिला ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड
दरअसल, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) को बीते शनिवार को 71वें मिस वर्ल्ड फिनाले में ‘ब्यूटी विद ए पर्पस ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार उनके परोपकारी कार्यों के लिए दिया गया है. रविवार को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीता अंबानी का अवॉर्ड के साथ एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्हें दिए गए अवॉर्ड के बारे में जानकारी दी गई.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, ‘करुणा की शक्ति का एक वसीयतनामा…हमारी संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल के अवसर पर प्रतिष्ठित ‘ब्यूटी विद ए पर्पस ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड’ प्राप्त हुआ.’
#WATCH | Founder and Chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani received the 'Beauty With a Purpose Humanitarian Award’ on the occasion of the 71st Miss World Finals, held at the Jio World Convention Centre in Mumbai on 9th March. pic.twitter.com/AYLH9ytgI5
— ANI (@ANI) March 10, 2024
कैप्शन में आगे लिखा गया, ‘प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिए गए सर्वोच्च पुरस्कार को स्वीकार करते हुए. उन्होंने दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने में महिलाओं को सशक्त बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला और इस उद्देश्य के प्रति अपनी आजीवन प्रतिबद्धता की पुष्टि की. पोस्ट में लिखा गया, साउथ अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला और ऑपरेशन हंगर की संस्थापक इना पर्लमैन जैसे प्रतिष्ठित पूर्व प्राप्तकर्ताओं के साथ…यह पुरस्कार शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कला और संस्कृति के क्षेत्रों में भारतीय महिलाओं और बालिकाओं के साथ नीता अंबानी के काम की स्वीकृति के रूप में कार्य करता है. खेल, परोपकार और उससे भी आगे.’
Priyanka Chopra ने की नीता अंबानी की तारीफ
बता दें 71वें मिस वर्ल्ड फिनाले के अवॉर्ड फंक्शन के लिए नीता अंबानी ने बनारसी जंगला साड़ी को चुना था. इस साड़ी को गोल्ड की जरी से सजाया गया और काला रंग दिया गया था. ब्लैक साड़ी में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी इस इवेंट में एक खास मैसेज भेजा. वीडियो में उन्होंने मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मॉर्ले और नीता अंबानी की तारीफ की.