डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में पीएम मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड) दिए। देश की 23 युवा हस्तियों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
जिन हस्तियों को ये सम्मान मिला है उनमें आरजे रौनक, मैथिली ठाकुर, रणवीर अल्लाहबडिया, पंक्ति पांडे और अंकित बैयानपुरिया का नाम भी शामिल है। इसके अलावा पीएम ने मशहूर कथावाचक जया किशोरी को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया। जया किशोरी को सर्वश्रेष्ठ रचनाकार के तौर पर किया गया।
अवॉर्ड दिए जाने के दौरान पीएम ने विजेताओं से बातचीत भी की। पीएम और अवॉर्ड विनर के बीच हुई बातचीत के वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं। मंच पर आई जया किशोरी से पीएम ने अपने बारे में कुछ बताने के लिए कहा था। इस दौरान कथावाचक ने ‘गीता ज्ञान’ दिया।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Best Creator for Social Change award to Jaya Kishori at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/cJzxGhZbTQ
— ANI (@ANI) March 8, 2024
जया ने पीएम को बताया, ‘मैं कथाकार हूं, श्रीमद्भागवतम करती हूं, गीता जी पर बातें करती हूं। मेरा बचपन इन्हीं चीजों से गुजरा है। मेरे अंदर जो बदलाव आए, जैसे- शांति, सुकून या खुशी, वो इसी से आया है।’
हमारी सोच है कि भगवान से जुड़ाव बुढ़ापे का काम है। मुझे लगता है ये सबसे गलत सोच है। सबसे ज्यादा अध्यात्म की जरूरत युवाओं को है। अगर मैं मटेयरलिस्टिक लाइफ के साथ आध्यात्मिक जीवन जी सकती हूं तो हर युवा जी सकता है
पीएम की बातें सुनकर हंसे लोग
पीएम मोदी कहते हैं कि लोगों को लगता है कि अधायत्म का मतलब झोला लेकर चले जाना है। आप उसका रास्ता बताइये। ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं। जया पीएम से कहती हैं, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि सबसे बड़ा आध्यात्मिक ज्ञान श्रीमद भागवत गीता है। वो एक ऐसे व्यक्ति को सुनाई जा रही है जो अर्जुन है। अर्जुन राजा बनने वाले हैं। राजा से ज्यादा ऐश्वर्य किसी के पास नहीं होता है। गीता में भगवान कृष्ण ने ये नहीं कहा था कि राज छोड़ दो। उन्होंने कहा था कि जहां भी हो अपना धर्म पूरा करो।