Lok Sabha Elections 2024 कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव सीमित की आज शाम 6 बजे बैठक होने वाली है, जिसके बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है। सामने आई जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट में कुछ दिग्गज नेताओं के शामिल करेगी। वहीं, दूसरी ओर अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की डिमांड बढ़ रही है। वहीं, भाजपा ने तीन मार्च को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
100 से ज्यादा उम्मीदवारों के ऐलान उम्मीद
प्रत्याशियों के नाम का के ऐलान से पहले कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी। चुनाव समिति 100 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करेगी। जिसमें केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत देश के सभी राज्यों की हॉट सीटों पर चर्चा होगी। सूत्रों कि मानें तो अधिकांश राज्यों में स्क्रीनिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। पैनलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पहली लिस्ट में दिग्गज नेताओं के नाम
बता दें कि कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनंदगांव से चुनावी रण में उतारा जा सकता है। जबकि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को वाराणसी से टिकट दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को उत्तर पूर्वी दिल्ली से मौका दिए जाने की उम्मीद है, जबकि दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से लड़ सकते हैं। इनके प्रमुख चेहरों के अलावा कांग्रेस अपनी पहली सूची में वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल करेगी।