India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहा चौथा टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने स्टंप्स तक पहली पारी में 73 ओवर में सात विकेट खोकर 219 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर विकेट कीपर ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव डटे हुए हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। इस हिसाब से वह पहली पारी में अब भी भारत से 134 रन आगे है।
दूसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड की बल्लेबाजी के साथ हुई। इंग्लैंड ने सात विकेट पर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन वे आज कुछ खास नहीं कर पाये और मात्र 51 रन जोड़ने में टीम ने बाकी बचे तीन विकेट गंवा दिए। तीनों विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत को चार के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा दो रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच हो गए।
इसके बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 34 रन बनाए। जायसवाल और गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन तभी 86 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। शोएब बशीर ने शुभमन गिल को एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। गिल ने 38 रन बनाए।
इसी बीच यशस्वी ने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 112 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा। इस सीरीज में लगातार फ्लॉप चल रहे रजत पाटीदार को शोएब बशीर ने एलबीडबल्यू आउट किया। इसके तुरंत बाद रवींद्र जडेजा भी चलते बने। शोएब बशीर ने उन्हें पॉप के हाथों कैच आउट कराया। जडेजा ने 12 रन बनाए।
चायकाल तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। चाय के बाद भारत को पांचवां झटका लगा। शोएब बशीर ने इस बार यशस्वी जायसवाल को बोल्ड कर बड़ी सफलता हासिल की। जायसवाल ने 117 गेंद में आठ चौके और एक सिक्स की मदद से 73 रन बनाए। इसके तुरंत बाद सरफराज खान भी चलते बने। टॉम हार्टले की गेंद पर जो रूट ने उनका स्लिप पर बेहतरीन कैच पकड़ा। वह 14 रन बना सके।
टॉम हार्टले ने इंग्लैंड को एक और सफलता दिलाई और रविचंद्रन अश्विन को एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। इस विकेट के बाद भारत की बची हुई उम्मीद भी खत्म हो गई। हालांकि इसके बाद ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने भारत का कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। जुरेल 58 गेंद पर 30 और कुलदीप 72 गेंद पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने आठवे विकेट के लिए 106 गेंद पर 42 रन जोड़ लिए हैं।
इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने आज 32 ओवर फेंके और 84 रन लुटाते हुए चार विकेट झटके। उनके आलवा टॉम हार्टले ने दो और अनुभवी दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक विकेट लिया है।