*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
बजट पर क़ृषि मंत्री जे पी दलाल का बयान।
इस बजट में किसानों और ग्रामीण क्षेत्र की योजनाए है।
सबसे बड़ी योजना ये है की यमुना में ज्यादा पानी होता हैं तो उसका पानी हाथनीकुण्ड बैरज से पाइपलाइन के जरिये पानी को दक्षिण हरियाणा में ले जाया जायेगा।
हिसार,भिवानी, महेन्दरगढ़, दादरी ज़िलें के किसानों को फायदा होगा।
2 किलोवट तक के बिजली उपभोक्ताओं जिनकी आय 1लाख 80हज़ार तक है उनको सोलर पम्प पर 50 हज़ार रुपये सब्सिडी केंद्र देती है उनको 60 हज़ार रुपये हरियाणा सरकारी देगी।
नहरी अबियाना बिलकुल माफ़ कर दिया है – जे पी दलाल
इस बजट में सिंचाई का बजट बढ़ाया गया है – जे पी दलाल
बजट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कृषि क्षेत्र में हुई है- जे पी दलाल
गरीब किसानों का ऋण इस बजट में सरकार ने माफ़ किया है – जे पी दलाल
1 हज़ार नये हरित स्टोर गांव गांव में खोले जायेंगे – जे पी दलाल
5 हज़ार महिलाओ को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी – जे पी दलाल
500 ड्रोन मुफ्त में भी दिए जायेंगे – जे पी दलाल
100 करोड़ रुपये ग्रामीण चौपाल की रिपेयर के लिए दिए जायेंगे – जे पी दलाल