चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे 500 रुपये और 1000 रुपये के वर्तमान श्रंखला के करंसी नोट बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले के दृष्टिगत जन-साधारण की सुविधा के लिए विशेष रूप से पैट्रोल, डीजल, दूध, बसों में टिकटों की खरीद तथा किसानों को प्राधिकृत आउटलेट्स पर डीएपी व बीज की खरीद सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक प्रबंध करे।
बैठक में यह बताया गया कि 9 से 11 नवंबर, 2016 तक पैट्रोल और डीजल की खरीद के लिए सार्वजनिक तेल विपणन कम्पनियों के प्राधिकार के अंतर्गत सभी पैट्रोल पंपों पर 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट मान्य होंगे। इसके अतिरिक्त तेल कम्पनियों को अपने स्टेशनों पर पर्याप्त मात्रा में पैट्रोल और डीजल की आपूर्ति करने के लिए भी कहा गया है।
प्रदेश में संचालित वीटा के दूध बूथों पर भी 1000 रुपये और 500 रुपये के वर्तमान करन्सी नोटों को स्वीकार किया जाएगा। इस अवधि के दौरान प्रदेश में स्थित सभी 399 आउटलेट्स पर ये करंसी मान्य होगी। राज्य परिवहन की बसों के अतिरिक्त परमिट धारक बस ऑपरेटर भी टिकट की खरीद के लिए 500 रुपये और 1000 रुपये के वर्तमान करंसी नोट को स्वीकार करेंगे।
इसी प्रकार डीएपी और बीजों की खरीद के लिए भी प्राधिकृत सहकारी संस्थानों में वर्तमान 500 रुपये और 1000 रुपये के करंसी नोट लेने की अनुमति होगी।
बैठक में बैंकों के साथ तालमेल बनाने के भी निर्देश दिए गए ताकि 100, 50, 20 और 10 रुपये के करंसी नोटों की शीघ्र आपूर्ति की जा सके।
बैठक में यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए कि पैट्रोल पंप, स्टेशनों, बस अड्डों और टोल प्लाजा पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि जनसाधारण को किसी भी असुविधा से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग लोगों केे और यातायात के सुचारू संचालन के लिए बैंकों के निकट पुलिस कर्मी भी तैनात करेगा क्योंकि कल बैंकों में भारी संख्या में नकदी का आदान-प्रदान होने की उम्मीद है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार 9 नंवबर से 11 नवंबर, 2016 तक 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के उपयोग को चिकित्सा उपचार हेतु सरकारी अस्पतालों में अदायगी करने के लिए और सरकारी अस्पतालों में फार्मेसी से डॉक्टर के पर्चे पर दवाइयों की खरीद करने की अनुमति दी गई हैं। इसके अतिरिक्त यह करेंसी रेलवे स्टेशन के काउंटरों पर टिकट, सरकारी टिकट काउंटरों या सार्वजनिक उपक्रम के काउंटर पर बसों की टिकटों की खरीद के लिए और हवाई अड्डों के एयर टिकटिंग काउंटरों पर टिकटों की खरीद के लिए मान्य होगी इसके साथ ही उपभोक्ता सहकारी स्टोरों पर वस्तुओं की खरीद के लिए ,केंद्र व राज्य सरकारों के प्राधिकृत बूथों पर दूध की खरीद, सार्वजनिक तेल कम्पनियों के अधिकार क्षेत्र में संचालित स्टेशनों पर पेट्रोल, डीजल और गैस की खरीद के लिए और शवदागृह वह कब्रिस्तान पर अदायगी के लिए यह करंसी नोट मान्य होगें।
सभी उपायुक्तों को भी जन साधारण की सुविधा के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में इन निर्देशों की अनुपालन करने के निर्देश दिए गए है।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.एस.ढिल्लों, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.एस प्रसाद, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री राम निवास, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खण्डेलवाल, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, निगरानी एवं समन्वयक विभाग के प्रधान सचिव श्री टी.सी. गुप्ता, हैफेड की प्रबंध निदेशक श्रीमती सुकृति लिखी, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री विकास यादव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
राज्य बिजली निगमों ने भी बिजली बिलों की अदायगी करने के लिए अन्तिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
बाद में मण्डलायुक्तों और उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि टोल प्लाजा, पट्रोल पम्पों, दूध के बूथो, बस अड्डों पर छोटे नोटों की पर्याप्त आपूर्ति करने के मामले को भारत सरकार के समक्ष रखा गया है। उन्होंने सभी उपायुक्तों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की सहायता और सुविधा के लिए तैनात करे।