राकेश Takait
__
किसान नेता राकेश takait ने संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग से पहले कहा कि सभी किसानों को इक्ट्ठा होने की जरूरत है। पंजाब का किसान अलग थलग नही पड़ना चाहिए । अगर सारी जठेबंदियां इकठी हो जाएं तो पूरा देश इक्ट्ठा हो जाएगा ।
आज मीटिंग में देखते हैं क्या होता लेकिन एक बात पक्की है कि skm किसानों के साथ है।
पंजाब के किसानों का धन्यवाद कि उन्होंने ये शुरू किया लेकिन अब जरूरत है इक्कठे होने की क्योंकि लड़ाई का समय आ गया है।
मैंने बार बार कहा है कि सब इक्कठे हो जाएं। सिख कौम को बदनाम करने की साजिश की जा रही है ।