Smriti Irani राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra)पर है। फिलहाल, राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली पहुंचे हैं, वहीं स्मृति इरानी भी 4 दिवसीय दौरो पर अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। इस बीच राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने वाराणसी में युवाओं के शराब पीकर सड़कों पर पड़े रहने और रात को डांस करने की बात कही है। अब इस बयान को लेकर अब स्मृति इरानी ने उन पर निशाना साधा है।
स्मृति इरानी ने राहुल पर यूपी के युवाओं और पुण्य स्थानों के अपमान का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर ही हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने बेटे को सही संस्कार नहीं दे सकतीं तो उसे बोलने से ही रोकें।
जयराम रमेश के बयान पर भी स्मृति का पलटवार
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधी बिना वायनाड गए अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। सपा और बसपा का सहयोग भी नहीं लेंगे। उन्हें इस बात की तत्काल घोषणा (Smriti Irani Challenges Rahul Gandhi) कर देनी चाहिए।
अमेठी की ताजा खबरें पढ़ें- Amethi News in Hindi
सड़क पर लेटते हुए पड़ा है यूपी का भविष्य
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था, ‘मैं वाराणसी गया तो देखा कि रात को बाजा बज रहा है और वहां शराब पिए और सड़क पर लेटते हुए यूपी का भविष्य पड़ा है। वहां यूपी का भविष्य शराब पिकर नाच रहा है। दूसरी तरफ राम मंदिर में आपको नरेंद्र मोदी दिखेगा, अंबानी दिखेगा, अडानी दिखेगा। हिन्दुस्तान के अरबपति दिखेंगे, लेकिन कोई पिछड़ा, दलित या आदिवासी नहीं दिखेगा। वह आपकी जगह नहीं है। आपकी जगह सड़क पर भीख मांगने की है और पोस्टर दिखाने का है। उनका काम पैसे गिनने का है।’