हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का बयान
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद , मंन्त्री और विधायक और पार्टी के प्रमुख नेता गण मौजूद थे
16 फरवरी को प्रधानमंत्री रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास करने आ रहे है
उनका भव्य स्वागत होगा , प्रधानमंत्री हरियाणा के ज्यादा से जयदा लोगों से प्रधानमंत्री इंटरेक्ट हो इसको लेकर भी योजना बनी है
सैनी ने कहा हरियाणा में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर हो या 4 या 6 लेन हाइवे की बात हो या एम्स की आधारशिला रखने वाली हो उसकी बात करें , प्रधानमंत्री का जो लगाव हरियाणा के साथ है उसके चलते नई नई योजनाएं हरियाणा में कुछ का उदघाटन करने वाले है
एम्स के चलते राजस्थान , उत्तरप्रदेश , हरियाणा और दिल्ली को इसका लाभ मिलने वाला है
2024 के चुनाव के मद्देनजर गांव चलो अभियान को गति देने पर भी चर्चा हुई है
*मोदी की गेरेन्टी मनोहर का संकल्प*
2024 में गांव चलो अभियान में गांव जाकर हमारे सांसद , विधायक व नेता गण गांवों में रुकेंगे
विश्वकर्मा योजना को लेकर भी चर्चा हुई है
किसान आंदोलन पर बोले नायब सैनी , किसानों के लिए जीतने काम किसानों ने किए है अतुलनीय काम है
किसानों को मजबूत करने के लिए एमएसपी बढ़ाने की बात है
हरियाणा के किसानों को भावन्तर भरपाई दी जा रही है
किसानों को सोलर पंप देकर उनको मजबूत करने का काम किया है
सैनी ने कहा कुछ लोग और राजनीतिक दल , स्वार्थ की राजनीति के लिए इस तरह से काम करते है
इस दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के हित के लिए काम करना चाहिए