चंडीगढ़।
हरियाणा के संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान।
20 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर सरकार की पूरी तैयारी।
बजट में सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यान विपक्ष हर बार सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करता।
सरकार भी सदन में पूरी तैयारी के साथ आती है।
विपक्ष की जो जिम्मेवारी के अनुसार काम करता है। सरकार अपना काम करती है।
हाई कोर्ट में शिक्षा विभाग की तरफ से दिए गए हेल्पलाइन पर शिक्षा मंत्री प्रतिक्रिया।
हरियाणा में 14 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल है।
इन स्कूल में में करीबन 8,000 कमरों की और करीबन 30000 अध्यापकों के पद खाली हैं।
इन सभी पर सरकार का पूरा ध्यान है धीरे-धीरे एकदम समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
शीतकालीन सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के बीच हुए विवाद पर संसदीय कार्य मंत्री कवरपाल गुर्जर की प्रतिक्रिया।
मसले की जांच को लेकर पिछले सत्र में कमेटी बनाई थी।
कमेटी की एक बैठक हो चुकी है।
दूसरी बैठक सोमवार या मंगलवार को बुलाई है।
रिपोर्ट तैयार होने पर पटल पर रखी जाएगी।
सीएम सिटी करनाल में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर शिक्षा मंत्री कर पाल गुर्जर की प्रतिक्रिया करनाल में।
‘आप’ का प्रदर्शन मात्रा पब्लिसिटी स्टंट है।
पिछली कांग्रेस सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में 80,000 भर्तियां की थी।
जबकि वर्तमान सरकार में अब तक 1,20,000 भर्तियां हो चुकी हैं।
चुनाव तक डेढ़ लाख से ज्यादा भर्तियां सरकार कर देगी