नई दिल्ली. टीम इंडिया में दमदार पारियों के दम पर अपनी जगह पक्की करने वाले ओपनर शुभमन गिल टेस्ट में इन दिनों फ्लॉप चल रहे हैं. करियर के शुरुआती पड़ाव पर ही इस युवा ने एक ऐसा फैसला लिया जिसकी वजह से अब उनका टेस्ट टीम से बाहर जाना तय लग रहा है.
कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत ना करके तीसरे नंबर पर खेलने का कदम गलत साबित हो रहा है. लगातार 10वीं पारी में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को युवा शुभमन गिल के लिए अहम माना जा रहा है. पिछली कई पारियों में रन बनाने को तरस रहे इस बैटर को लेकर बातें की जा रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल शुभमन गिल ने ओपनिंग छोड़कर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उनका फैसला को सम्मान किया और मनपसंद नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन वह रन बनाने में नाकाम रहे हैं.
तीसरे नंबर पर फ्लॉप शुभमन गिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग छोड़कर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाले शुभमन गिल इस सीरीज के बाद से ही रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. विंडीज टीम के खिलाफ तीन पारियों में 6, 10 और नाबाद 29 रन की पारी खेली थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2, 26, 36 और 10 रन की पारी खेली थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 रन बनाए.
ओपनिंग में जमाया शतक
बतौर ओपनर भारत की तरफ से 17 मैच खेलने वाले शुभमन गिल का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा था. उन्होंने 2 शतकीय पारी और 4 अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उनके खाते में 874 रन हैं. तीसरे नंबर की बात करें तो 6 मैच की 9 पारियों में उन्होंने सिर्फ 189 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 47 रन का रहा है.