कनाडा (Canada) में एक प्लेन क्रैश का मामला सामने आया है। यह हादसा मंगलवार की सुबह हुआ। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लोकल समयानुसार 8 बजकर 50 मिनट पर प्लेन क्रैश हो गया। यह प्लेन रियो टिंटो खनन कंपनी के कुछ मजदूरों को लेकर खनन के लिए हीरे की एक खदान पर लेकर जा रहा था और कनाडा के उत्तर-पश्चिमी इलाके में फोर्ट स्मिथ (Fort Smith) के पास क्रैश हो गया।
6 मजदूरों की मौत
जानकारी के अनुसार कनाडा में हुए इस प्लेन क्रैश में 6 मजदूरों की मौत हो गई है।
एक व्यक्ति बचा ज़िंदा
इस प्लेन क्रैश में एक व्यक्ति ज़िंदा बचा है। हालांकि ज़िंदा बचने वाले व्यक्ति की स्थिति कैसी है इस बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
सर्च ऑपरेशन हुआ शुरू
इस मामले में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। इसके लिए रॉयल कैनेडियन एयर फोर्स के तीन स्क्वाड्रनों को मौके पर भेजा गया है। प्लेन क्रैश होने की क्या वजह रही, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि मामले की जांच शुरू हो गई है।