चंडीगढ़ : जननायक चौधरी देवी लाल के मन में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के प्रति अगाढ़ श्रद्धा थी। पिछले दिनों भाजपा व कांग्रेस ने मिलकर इस हरे भरे प्रदेश का भाईचारा खराब करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी थी। इसलिए प्रदेश के भाईचारे को कायम रखने के उद्देश्य से इनेलो के द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर की 125 वीं जयंती को सद्भावना वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। चौधरी देवीलाल के मन में दलित व पिछडों सहित प्रदेश के कमेरे वर्ग के लिए बेहद इज्जत थी। इसलिये हमने इस बार उनके जन्म दिवस के साथ साथ अंबेडकर जी को भी सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सद्भावना सम्मान दिवस के रूप मनाने का फैसला लिया है। अभय सिंह चौटाला ने आज हिसार में इनेलो कार्यकर्ताओं को 25 सितम्बर को करनाल में मनाये जा रहे सद्भावना सम्मान दिवस का निमन्त्रण देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व अन्य भाजपा नेता इनेलो के कमजोर होने की बात कह रहे है। मुख्यमंत्री को 25 सितम्बर को उनके गृह क्षेत्र में इनेलो कार्यकर्ताओं की ताकत दिखाई देगी। सद्भावना सम्मान दिवस के निमंत्रण के लिए वे स्वयं मुख्यमंत्री के पास जाएंगे। इस रैली में चौधरी देवीलाल व बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने देश के अनेक शीर्ष राष्ट्रीय नेता आएंगे। जिनमे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, बसपा सुप्रीमो मायावती प्रमुख रूप से होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में करनाल पहुंचने का आह्वान किया। इनेलो नेता ने आज भिवानी में भी बैठक को संबोधित किया।
अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा पिछले 22 महीनों से प्रदेश में राजनैतिक खेल खेल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को चेताते हुए कहा कि विकास रैलियां करने की बजाये अपने चुनावी घोषणा पत्र में दिए गए वायदों को पूरा करके प्रदेश का विकास करे। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा भी कांग्रेस की तरह समाज में फूट डालो और राज करो की निति पर चल रही है। आज प्रदेश का किसान, मजदूर, छोटा दुकानदार व्यापारी, कर्मचारी व युवा बेरोजगार सभी सरकार से निराश हो चुके है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि कांग्रेस भी केवल दलित व पिछड़ा हितैषी होने का ढोंग करती आई है। आजादी के बाद 43 वर्षो तक भारत रत्न के असली हकदार डॉ भीम राव अम्बेडकर को इससे वंचित रखा। जब चौधरी देवी लाल इस देश के उप प्रधानमंत्री बने तो बाबा साहब को भारत रत्न देकर देश के समूचे दलित व पिछडों सहित कमेरे वर्ग को गौरवान्वित किया। पत्रकारो से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस के पिछले दस सालों में हुए भूमि घोटालों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हुडडा पहले तो किसी भी जांच के लिए तैयार होने की बात किया करते थे, परन्तु अब जब जांच शुरू हुई है तो पूर्ण रूप से बौखला गए है। उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार के द्वारा की जा रही कार्यवाही पर भी शंका जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी भी हुडडा को बचाने का प्रयास कर रही है, अन्यथा इनेलो ने चार्ज शीट के माध्यम से सबूतों सहित जो तथ्य दिए थे। उसके बाद किसी जांच की नही बल्कि सीधी कार्यवाही की जानी चाहिए। अगर सही तरीके से भूमि घोटाले व सीएलयू के मामले में कार्यवाही अमल में लायी जाये तो भूपेंद्र हुड्डा के साथ साथ कांग्रेस के कई अन्य बड़े नेता लपेटे में आ सकते है।
भिवानी में अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा का जेल जाना तय है घोटाले करने का रिकार्ड हुड्डा के नाम जल्द दर्ज होने जा रहा है, अभी तो 400 पेज की चार्जशीट का पहला पेज ही खुला है और अभी से भूपेंद्र हुड्डा भूमिगत हो गए हैं। सरकारी तंत्र का झूठा इस्तेमाल कर युवाओं के रोजगार देने वाले इनेलो नेताओं को जेल भिजवाने वाले भूपेंद्र हुड्डा का पाप का घड़ा भर चुका है। अभय चौटाला ने उपस्थित कार्यकत्र्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं को चौ. औमप्रकाश चौटाला व डा. अजय चौटाला समझकर करनाल रैली में रिकार्ड भागेदारी करें। इस अवसर पर जिला प्रधान सुनील लांबा, विधायक राजदीप फौगाट, कुलवंत कोटिया, बलदेव घणघस, रघुबीर छिल्लर, धर्मपाल ओबरा, कमला रानी, जितेंद्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।