अयोध्या में सोमवार को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पहले पूरा देश राममय हो गया है। ऐसे में क्रिकेट का मैदान कहां अछूता रह सकता है। दरअसल, एक समय इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए काफी पिछड़ी हुई थी। भारतीय टीम हार की ओर बढ़ ही रही थी कि इसी बीच कप्तान केएस भरत ने एक छोर संभाला और टीम को हारने से बचाते हुए शतक लगाया। इसके बाद भरत ने अपना यह शतक श्रीराम को समर्पित किया। भरत ने सेंचुरी लगाने के बाद मैदान पर ही धनुष-बाण चलाने का ऐक्शन किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और भरत के शतक पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि छोटे भाई का शतक बड़े भाई श्रीराम को समर्पित तो कुछ कह रहे हैं कि हर हिंदू को अपने शतक का सेलिब्रेशन ऐसे ही करना चाहिए। आइये देखते केएस भरत के शतक के बाद उनका जश्न मनाने का ये वीडियो-
KS Bharat dedicated his hundred against England Lions to "Lord Ram".
– Bharat did bow & arrow celebration…!!!!pic.twitter.com/B13stcQBu7
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2024
मैच का हाल
इंग्लैंड लायंस ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 553 रन बनाकर घोषित की। इसके जवाब में भारत ए अपनी पहली पारी में 227 रन पर सिमट गई। फिर इंग्लैंड लायंस ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 163 रन बनाकर घोषित की और भारत ए के सामने 490 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा।
इस स्कोर का पीछा करते हुए तीसरे दिन भारत ए ने 159 पर ही 4 विकेट खो दिए। इसके बाद साई सुदर्शन ने 97, मानव सुथार ने 89 और केएस भरत ने 116 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर मैच ड्रॉ कराया। भारत का चौथी पारी में स्कोर 5 विकेट पर 426 रन रहा।