India vs Afghanistan Most Runs: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर दिया। भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैचों में आसान जीत दर्ज की थी लेकिन अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया को पसीना आ गया। मुकाबला टाई हो गया और बाद में सुपर ओवर भी टाई हुआ। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने मैच जीता।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में अच्छा काम किया लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला नहीं चला था। दो मैचों में रोहित शर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। इसके बाद तीसरे मुकाबले में मुश्किल समय में बैटिंग करते हुए रोहित ने शतक जमाया। यह एक पारी बाकी सब पर भारी पड़ी। यहाँ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीयों का जिक्र किया गया है।
शिवम दुबे: मोहाली टी20 मैच में शिवम दुबे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया और टीम को जीत दिला दी। इसके बाद भी वह नहीं रुके और इंदौर में भी यही काम किया लेकिन अंतिम टी20 में अह फ्लॉप रहे। दुबे ने 3 मैचों में कुल 124 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए।
रोहित शर्मा: पहले मैच में रन आउट होने के बाद रोहित शर्मा इंदौर टी20 मैच में गोल्डन डक पर आउट होकर चलते बने। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में जाकर बदला लिया और जमकर रन बटोरे, रोहित ने 121 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहे।
गुलबदीन नैयब: पहले मैच में वह खास नहीं कर पाए थे और फ्लॉप रहे लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में उनके बल्ले से तूफ़ान देखने को मिला। गुलबदीन ने लगातार दो फिफ्टी जड़ी और सीरीज में कुल 112 रन बनाए।
रिंकू सिंह: रिंकू सिंह ने इस सीरीज में एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई। मोहाली और इंदौर में चेज के समय वह नाबाद लौटे थे। हालांकि उस समय रन ज्यादा नहीं थे। इसके बाद अंतिम मैच में उनके बल्ले से धुआंधार 69 रन आए। रिंकू ने 3 मैचों में 94 रन बनाए और आउट ही नहीं हुए।
मोहम्मद नबी: पहले और तीसरे मैच में नबी का बल्ला बोला था। इंदौर में वह फ्लॉप हो गए थे। बेंगलुरु में टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने में उनका भी अहम योगदान रहा था। तीन मैचों में नबी ने 90 रन बनाए और टॉप पांच की लिस्ट में खुद को शामिल कर लिया।