Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला में सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान समारोह में मौजूद अधिकारियों और लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों से व्यवस्था परिवर्तन का प्रयास किया है और उन्होंने अनुशासन को ही सुशासन का आधार माना है। लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ सुलभता से पहुंचे। यही सुशासन का मूल मंत्र है। कार्यक्रम में सभी जिला मुख्यालयों के मंत्री, सांसद, विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी वर्चुअली जुड़े।
हरियाणा में सीएम विंडो की शुरुआत
सीएम खट्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को नमन करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में ही देश को पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण से जोड़ने का काम शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल सुशासन का रोल मॉडल माना जाता है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में हर वर्ष उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की पहल की है। इसी कड़ी में हरियाणा में भी उन्होंने सत्ता संभालते ही 2 महीने बाद 25 दिसंबर 2014 से सुशासन दिवस की अवधारणा के रूप में सीएम विंडो की शुरुआत की थी। आज सीएम विंडो के माध्यम से 11.50 लाख से ज्यादा लोगों तक उनकी सीधी पहुंच हुई है।
लोगों को घर बैठे मिल रहा सरकारी सेवाओं का लाभ
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सुशासन का कार्य 2014 में शुरू हुआ। जिसके फलस्वरूप आज लोगों में सरकार और सरकारी सेवाओं के प्रति भरोसा कायम हुआ है। सुशासन के सिद्धांत पर चलते हुए वर्तमान हरियाणा सरकार आज लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ सुलभता से पहुंच रही है। सरकारी सिस्टम में परिवर्तन के लिए शुरू किए गए अभिनव प्रयासों के तहत इसमें सुधार का कार्य लगातार जारी है। ताकि आमजन को बिना किसी परेशानी के सभी सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए उनको दिशा का पता है। गति देना अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बनती है।