साल की विदाई बेला और न्यू ईयर पर उज्जैन में हर साल भक्तों का मेला सा लग जाता है। शहर में इसका दौर शुरु हो चुका है। महाकालेश्वर व अन्य मंदिरों में पूजा और दर्शन करने के लिए लोगों की लंबी कतार लग रही है। नए साल में तो महाकाल, मंगलनाथ और हरसिद्धि मंदिर में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है।
बाहर और शहर के श्रद्धालुओं की यही इच्छा रहती है कि विदा होते साल के अंतिम दिनों और नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल, हरसिद्धि और मंगलनाथ आदि मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ हो। यही वजह है कि इन मंदिरों में भस्म आरती, भात पूजा और दीप मालिका के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है। अब इसके लिए कई श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ रहा है।
उज्जैन में पूजा के लिए 30, 31 और 1 जनवरी की बुकिंग फुल
इन मंदिरों में उमड़ेंगे श्रद्धालु
धार्मिक नगरी में नए साल में श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य मंदिरों में भी रहेगी। इनमें प्रमुख रूप से चिंतामण गणेश, काल भैरव, गढक़ालिका, अंगारेश्वर, इस्कॉन मंदिर, भूखी माता, चामुंडा माता सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा।
महाकाल की दो माह की एडवांस बुकिंग
महाकाल मंदिर में प्रतिदिन महाकाल बाबा की भस्म आरती की जाती है। इस आरती में हर कोई शामिल होना चाहता है। तडक़े 4 बजे होने वाली भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार आगामी दो माह तक की एडवांस बुकिंग हमारे पोर्टल पर हो चुकी है। ऐसे में ऑफलाइन भी तुरंत ही फुल हो रही है।