I.N.D.I.A Alliance Meet: दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A Alliance) की बैठक के बाद लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर नए सिरे से बहस छिड़ गई है. सूत्रों ने दावा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बैठक में पीएम फेस के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव का दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया.
हालांकि खरगे ने पीएम चेहरे को लेकर साफ-साफ शब्दों में कहा कि पहले जीतना जरूरी है. खरगे ने कहा, ”हमें पहले जीत कर आना है, कैसे जीतें, उसके बारे में हम सोचें. कौन प्रधानमंत्री बने ये बाद की बात है. अगर सांसद नहीं हैं तो पीएम की बात करके क्या फायदा है.”
नीतीश कुमार के ठीक बगल में बैठी थीं ममता बनर्जी
दिल्ली के अशोका होटल में हुई गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ठीक बगल में बैठी थीं. ममता बनर्जी के दूसरी तरफ राहुल गांधी बैठे थे. माना जा रहा है कि ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को घेरने के लिए पीएम पद के लिए खरगे का नाम आगे किया हो. हालांकि इसपर किसी नेता ने कोई बयान नहीं दिया है.
सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने खुद भी पीएम की रेस से अलग करते हुए कहा कि वे किसी भी पद के दौर में नहीं हैं. नीतीश कुमार पहले भी खुले मंच से कह चुके हैं कि वो प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में शामिल नहीं हैं. हालांकि उनकी की पार्टी जेडीयू के नेता बार-बार नीतीश कुमार के नाम की पैरवी करते रहे हैं.
जेडीयू क्या बोली?
बैठक के बाद ही जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जिन दलों के नेताओं को देखेंगे, उनकी पार्टी के नेताओं ने नेतृत्व के लिए अपने नेता का नाम लिया है. लेकिन नीतीश कुमार ने स्वयं अपनी किसी आकांक्षा से इनकार किया है. गठबंधन की बैठक से पहले भी उन्होंने कहा था कि उनकी पीएम पद के लिए दावेदारी नहीं है.
सोनिया गांधी-राहुल गांधी ने नहीं दी प्रतिक्रिया
सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी की तरफ से खरगे के नाम का प्रस्ताव रखे जाने पर बैठक में मौजूद सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. सूत्रों ने बताया कि किसी भी नेता ने खरगे के नाम के प्रस्ताव का विरोध नहीं किया.
बीजेपी का तंज
विपक्ष में पीएम पद पर चर्चा के बीच बीजेपी ने तंज किया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वे (इंडिया गठबंधन) चुनाव नहीं जीतेंगे, तो पीएम चेहरा चुनने का कोई मतलब नहीं है.” बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की इससे पहले तीन बैठकें हो चुकी है.