पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा मीडिया गैलरी में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का बयान कहा सदन में उपमुख्यमंत्री ने हमारी विधायक के बारे में कहा उनके घर पंचायत हुई
पहला मौका है विधानसभा की आपस की जांच हाइकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जा रही है हम भी चाहते है कि जांच हो जाए
इसमे हम टर्म ऑफ रेफरेंस दिए है एफआईआर कब हुई और मीटिंग कब हुई ?
हमने प्रिविलेज मोशन मूव कर दिया है जो प्रिविलेज कमेटी में जाएगा
हमने प्रिविलेज मोशन में कहा है गलत इल्जाम है
हुड्डा ने कहा दूध और पानी का पानी हो जाएगा
हुड्डा ने कहा हाउस सुप्रीम है सदन में हुई बात की एफआईआर भी नही करवा सकते
ऐसा हिंदुस्तान में पहली बार होगा कि विधानसभा की चर्चा की ऐसे जांच करवाई जाएगी
गीता भुक्कल ने कहा मैं एफिडेविट देने के लिए तैयार हूँ, दुष्यंत चौटाला एफिडेविट देने के लिए तैयार नही है