प्रदेश के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इस मीटिंग में बच्चों के माता-पिता से उनके कीमती सुझाव लिए गए। यह यह मीटिंग प्रदेश के 19109 स्कूलों में आयोजित कराई गई। सुबह 1 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमे बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
बैठक में माता-पिता ने अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड भी चेक किया। इस दौरान शिक्षकों ने माता-पिता को उनके बच्चों के रिपोर्ट कार्ड की जानकारी दी और बताया कि उनके बच्चे किन विषयों में कमजरो हैं, कैसे उन्हें इन विषयों में बेहतर किया जाए इसपर भी चर्चा हुई। बैठक में माता-पिता को यह भी बताया गया कि कैसे स्कूल में आधुनिक संसाधन, उपकरणों से उन्हें ज्ञान दिया जाता है।
बच्चों के अभिभावकों संग होने वाली मीटिंग के लिए शनिवार को स्कूलों को भव्य रूप से सजाया गया था। इस मेगा पीटीएम का आयोजन प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से किया गया था। इस दौरान पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के माता-पिता से बातचीत के दौरान शिक्षकों ने उन्हें स्कूल की ओर से बच्चों की बेहतरी के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई। । प्रदेश सरकार की ओर से मिशन सक्षम और मिशन 100 पर्सेंट की शुरुआत की गई है। बच्चों की उपस्थिति के साथ ही नए दाखिलों पर भी संबंधित स्कूलों में जोर दिया जा रहा है।
मीटिंग के दौरान कुछ माता-पिता ने भगवंत मान सरकार का शुक्रिया अदा किया कि उनकी सरकार ने इस तरह के अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किए जाने की भी माता-पिता ने मीटिंग के दौरान तारीफ की।