रेलवे ट्रेक मेंटनेंस के चलते बड़ी संख्या में डायवर्ट ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत दी है। शुक्रवार को सभी मंडलों में डायवर्ट ट्रेनों के यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन तक पहुंचने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। वर्तमान में भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ही 100 से ज्यादा ट्रेनें डायवर्ट और निरस्त की गई हैं। इस वजह से यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है या फिर संबंधित ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। रेलवे ने साफ किया है कि यदि आरकेएमपी आने वाली ट्रेन इटारसी से डायवर्ट हो रही है तो यात्री इटारसी तक वैकल्पिक ट्रेन से जा सकेंगे। इसके अलावा इटारसी स्टेशन से ही उनका कंफर्म रिजर्वेशन लागू माना जाएगा।
इस सुविधा के बारे में भी जानिए
बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन छूट गई तो….
कई बार बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन छूट जाती है। तब यात्रियों के समक्ष गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है। रेलवे का नियम है कि अगर ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन से छूट गई है, तो दो स्टॉप तक अपनी बर्थ को हासिल करने की सुविधा होती है। इस दौरान टीटीई बर्थ को किसी अन्य शख्स को या आरएसी को अलॉट नहीं कर सकता। इसी तरह एक नियम ये भी है कि ट्रेन की रवानगी के एक घंटे के अंदर बर्थ को रोक कर रखेगा। हां, अगर दो स्टॉप गुजरने के बाद भी ट्रेन में यात्री नहीं पहुंचता है तो टीटीई बर्थ को किसी अन्य को अलॉट कर देगा। ट्रेन छूटने पर अगले स्टेशन पर ट्रेन नहीं पकडऩे पर टीडीआर (टिकट डिपॉजिट रिसीट) फाइल करना होती है। इसके मंजूर होने के बाद बेस फेयर का 50 फीसदी रिफंड मिल जाएगा।
अगले 10 दिन यह ट्रेने चलेंगी डायवर्ट रूट से
15 से 30 दिसंबर- 12919 डॉ आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्स. वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर।
14 से 29 दिसंबर- 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा- डॉ. आंबेडकर नगर एक्स. वाया उज्जैन फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर।
14 से 29 दिसंबर- 19344 छिंदवाड़ा- इंदौर एक्स. वाया उज्जैन फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर।
15 से 30 दिसंबर-19343 इंदौर-सिवनी एक्स. वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर।
19 व 26 दिसंबर- 20974 मंडपम- फिरोजपुर एक्स. वाया उज्जैन फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम होकर।
18 से 27 दिसंबर-19313 इंदौर-पटना एक्स. वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन।
15 से 29 दिसंबर -19314 पटना-इंदौर एक्स. वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर।
16 से 30 दिसंबर-19321 इंदौर-पटना एक्स. वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर।
18 एवं 25 दिसंबर- 19322 पटना-इंदौर एक्स. वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर
15 से 29 दिसंबर-19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्स वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर।