लोकसभा में आज संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भयंकर हंगामें के बाद 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। जिसमें से अब डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन का सस्पेंशन रद्द कर दिया गया है। डीएमके सासंद सदन की कार्यवाही में भाग ले सकेंगे। दरअसल, लोकसभा स्पीकर ने उन्हें गलती से निलंबित कर दिया था। जिसके बाद उनके ऊपर से निलंबन हटा दिया गया है।
इन सांसदों पर की गई कार्रवाई
बता दें कि लोकसभा स्पीकर ने आज संसद के बचे सत्र के लिए कुल 14 सासंदों निलंबित किया था, जिनमें अब 13 का निलंबन बरकरार है। निलंबित सांसदों में हिबी ईडन, एस. ज्योतिमणि, टी एन प्रथापन, राम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, वीके श्रीकंदन, बेहनन बैन्नी,मोहम्मद जावेद, माणिक्कम टैगोर,कनिमोझी, एसआर पार्थिबन,पीआर नटराजन, एस वेंकटेशन और सुब्बारायण नाम शामिल है। इनमें से 9 सासंद कांग्रेस पार्टी के है।
संसद में गैरमौजूद सांसद भी हुई थे निलंबित
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित सांसदों ने आरोप लगाया कि जिन 14 सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें से एक सांसद तो आज आए ही नहीं थे। इसके बाद में सरकार को भी अपनी गलती का अहसास हुआ और डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन का निलंबन रद्द कर दिया गया।