आम आदमी पार्टी हरियाणा की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चित्रा सरवारा ने कहा
हरियाणा में सीएजी की रिपोर्ट जो सामने आई है उसकी चर्चा हो रही है
हरियाणा में बिजली की कमी, एक्स्ट्रा सरचार्ज और महंगी बिजली को लेकर सवाल उठ रहे है
इंडस्ट्री के लोग हरियाणा से पलायन करने को मजबूर है
सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा सरकार की पॉलिसी इसके पीछे जिम्मेवार है
2016 से 2021 तक हरियाणा में एचपीजीसीएल (HPGCL) को साढ़े 15 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है
सालाना 3 हजार करोड़ का नुकसान प्रदेश में हो रहा है
नुकसान इसलिए हुआ है सरकार की मंशा आम लोगो को फायदा पहुंचाने की जगह खास लोगों को फायदा पहुँचाना रहता है
हरियाणा में पॉवर प्लांट अपनी क्षमता से नीचे चले है
दिल्ली में केजरीवाल जी का मॉडल था जिसमें लोगों ने देखा की बिल फ्री हुए
दिल्ली में बिजली विभाग फायदे में है
पंजाब सरकार में पिछले डेढ़ साल में साढ़े 500 करोड़ का प्रोफिट बिजली निगम को हुआ है
हरियाणा की जनता पुछ रही है दिल्ली और पँजाब की तरह फ्री बिजली हमें क्यों नही मिल रही