Jaya Bachchan Angry On Paps: अगस्त्य नंदा फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। ऐसे में उनको सपोर्ट करने पूरा बच्चन परिवार लंबे समय बाद एकसाथ नजर आया। इस दौरान सभी ने पैपराजी को जमकर पोज दिए। लेकिन इस दौरान एक बार फिर अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन का पैपराजी पर गुस्सा फूट पड़ा।
सोशल मीडिया पर द आर्चीज की स्क्रीनिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जया बच्चन टीना अंबानी के साथ पोज देती हुई नजर आईं। हालांकि हर बार की तरह उन्होंने पैपराजी से गुजारिश की वह चिल्लाए नहीं लेकिन इसके बावजूद पैप्स उनकी एक नहीं सुनी और एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन तेज आवाज होने के कारण पैपराजी से कहती है, ‘चिल्लाओ मत’ और फिर अपने कानों पर हाथ रख लेते है। वहीं टीना अंबानी ने इस दौरान स्माइल देते हुए पोज दिए। इसके अलावा जब जया ने बच्चन परिवार के साथ पोज दिए तो उस दौरान भी एक्ट्रेस पैपराजी पर भड़क गईं। तभी अमिताभ बच्चन कहते हैं ‘सुन लिया?’
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन तेज आवाज होने के कारण पैपराजी से कहती है, ‘चिल्लाओ मत’ और फिर अपने कानों पर हाथ रख लेते है। वहीं टीना अंबानी ने इस दौरान स्माइल देते हुए पोज दिए। इसके अलावा जब जया ने बच्चन परिवार के साथ पोज दिए तो उस दौरान भी एक्ट्रेस पैपराजी पर भड़क गईं। तभी अमिताभ बच्चन कहते हैं ‘सुन लिया?’
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से बच्चन परिवार में लगातार अनबन की खबरें सामने आ रही थी। अफवाह ये भी थी कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जल्द ही अलग होने वाले हैं। हालांकि इन अफवाहों पर अब खुद बच्चन परिवार ने विराम लगा दिया है। द आर्चीज की स्क्रीनिंग के दौरान पूरा परिवार एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आय़ा। जिसकी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।