भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने कोलंबिया को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन अनुभवी पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू रियो ओलंपिक के दूसरे दिन आज अपनी स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।लैशराम बोम्बायला देवी, लक्ष्मीरानी माक्षी और दीपिका कुमारी की तिकड़ी ने रिकर्व वर्ग में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय महिला तीरंदाजों ने पहली बार दूसरे दौर में जगह बनाई है। चार साल पहले लंदन में भारतीय टीम पहले दौर में डेनमार्क से हार गई थी। बोम्बायला और दीपिका उस टीम का हिस्सा थे। भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में रूस से भिड़ेगी।
हालांकि भारतीय निशानेबाजों का रियो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जब हीना सिद्धू आज यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में ही बाहर हो गई। वह 44 प्रतिभागियों के बीच 14वें स्थान पर रही।
ग्वांग्झू एशियाई खेल 2010 की रजत पदक विजेता 26 साल की हीना ने कुल 380 का स्कोर बनाया। लंदन 2012 में ओलंपिक में पदार्पण करते हुए 12वें स्थान पर रही हीना खराब शुरुआत से उबरने में नाकाम रही। रूस की वितालिना बतसाराशकिना क्वालीफिकेशन में 390 अंक के साथ शीर्ष पर रही।
हीना अब नौ अगस्त को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में इस खराब प्रदर्शन की भरपाई करने की कोशिश करेंगी। कल अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल महिला 10 मीटर एयर राइफल में फाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। अपूर्वी 411.6 अंक के साथ 34वें जबकि अयोनिका 407 अंक के साथ 43वें स्थान पर रही थी।
जीतू राय 10 मीटर एयर पिस्टर के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन अंतत: आठवां स्थान हासिल किया। गुरप्रीत सिंह हालांकि 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालीफिकेशन में 46 निशानेबाजों में 20वें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।