प्रधानमंत्री मोदी 19 नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित विश्व कप के फाइनल मैच को देखने पहुंचे थे। इस मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से खिताबी मुकाबला हार गया था। इसके बाद कांग्रेस पार्टी और उनके नेता नाम न लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को “पनौती” कहना शुरु कर दिया।
कांग्रेस के इस बयान पर पलटवार करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंताा बिस्वा सरमा ने जोरदार पलटवार किया है। इतना ही नहीं उन्होंने मैच हारने का कारण देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन को बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई से भी एक अजीबो-गरीब अपील कर दी।
असली पनौती कौन है सबको पता है
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए सरमा ने कहा कि उस दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप मैच। था हम हर गेम जीत रहे थे। फाइनल हार गए। फिर मैंने देखा कि दिन क्या था? हम क्यों हार गए? हम हिंदू हैं और मैं दिन के अनुसार चलता हूं। मैंने देखा कि विश्व कप फाइनल ऐसे दिन खेला गया था, जिस दिन इंदिरा गांधी की जयंती भी थी।
हम बीसीसीआई से कहना चाहेंगे कि उसे भविष्य में यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फाइनल मैच उस दिन आयोजित ना किया जाए, जिस दिन नेहरू-गांधी परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन हो। इसके साथ ही सरमा ने कहा कि असली पनौती कौन है ये सबको पता है।
इंदिरा गांधी ने लगाया था आपातकाल
इस दौरान उन्होंने भीड़ से इंटरनेट पर उस दिन के बारे में खोजने को कहा, जिस दिन फाइनल मैच खेला गया था और इंदिरा गांधी की जयंती थी। हिमंता ने कहा, इसलिए वो बीसीसीआई से यह सुनिश्चित करने के लिए कहते हैं कि फाइनल गांधी परिवार के किसी भी जन्मदिन पर नहीं होना चाहिए। नहीं तो परेशानी हो जायेगी। उन्होंने कहा, इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था।
विपक्षी आपस में मिले हुए है
तेलंगाना के चारमिनार क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि आप लोग जिन्हें एक दूसरे का विरोधी समझते है। दरअसल में वो सभी आपस में मिले हुए है। उनकी दुकानें प्रधानमंत्री मोदी ने बंद कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगर तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो आधे घंटे में हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा।