Watch Live Video
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
निजी क्षेत्र में नौकरियों के लिए 75% आरक्षण को हाई कोर्ट के खारिज करने पर बोले अभय चौटाला
बहुत जोर शोर से जेजेपी वाले 75% युवाओं को रोजगार देने की बात करते थे
हाई कोर्ट ने साफ कहा है किसी भी योग्य व्यक्ति को नौकरी करने से आप रोक नही सकते
जेजेपी को युवाओं से माफी मांगनी चाहिए, इन्हें कानून बनाने नही आते–अभय चौटाला
दीपेन्द्र हुड्डा के बयान पर अभय कसा तंज
इसके बाप(पिता) भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 5 जातियों को आरक्षण देने की बात कही थी, आधा अधूरा कानून बनाकर लोगो को गुमराह करने का काम किया
यह कानून सुप्रीम कोर्ट से भी रद्द हुआ कांग्रेस की वजह से आरक्षण आंदोलन हुआ और 32 लोगो की जान गई
आज तक कांग्रेस ने कोई भी जनहितैषी काम नही किया– अभय चौटाला
अगर जेजेपी 75 फीसदी के मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी तो वहा से भी यही फ़ैसला आएगा, तब जाकर जेजेपी को तसल्ली होगी- अभय चौटाला
धान की खरीद बंद करने पर बोले अभय चौटाला
सरकार ने धान की खरीद बंद कर दी, और अबकी बार धान लेट आया
इससे किसान का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है
डीएपी के लिए भी लंबी कतार में खड़े रहना पड़ता है साथ मे 400 से 600 रुपये के एक्स्ट्रा समान जबरदस्ती दिया जाता है– अभय चौटाला
सरकार को इसे तुरंत प्रभाव से बंद करवाना चाहिए– अभय चौटाला
सरकार 2 दिसंबर तक धान की खरीद जारी रखे– अभय चौटाला
जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में अभय चौटाला ने सरकार को घेरा
अब तक शराब से मरने वाले लोगो के घर पर सरकार की तरफ से कोई भी नही पहुंचा जिस ठेके से शराब ली गयी वह ठेका बंद था, पीछे से शराब ली गई
जेजेपी और कांग्रेस के लोग संलिप्त उन सभी पर शिकंजा कसा जाना चाहिए
जहरीली शराब मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटींग जज की निगरानी में होनी चाहिए– अभय चौटाला
एसआईटी गठित नही करनी चाहिए, वह तो सरकार के हक में ही जांच करेगे– अभय चौटाला
जहरीली शराब मामले में मरने वाले लोगो के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए और 50 लाख मुआवजा राशि दी जाए– अभय चौटाला
अभय चौटाला ने गृह मंत्री अनिल विज पर कसा तंज
गृह मंत्री की किसी भी बात का कोई विश्वास नही कर सकता बात- बात पर रूठ जाता है यह तो छोटा बच्चा बन गया है
जब विज की कोई सुनता ही नही तो इस्तीफा दे दे
सड़क पर शव रखकर धरना प्रदर्शन करने के खिलाफ सरकार कानून लेकर आती है तो यह इन्ही पर ही लागू होगा- अभय चौटाला
मंत्रिमंडल पर बैठक पर बोले अभय
अगर सरकार सत्र बुलाती है तो तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे
3 दिन से ज्यादा सेशन चलाते नही होती सेशन की अवधि बढ़नी चाहिए
75% निजी क्षेत्रों में नौकरी देने के मामले को विधानसभा में उठाऊंगा
चण्डीगढ में सिर्फ चण्डीगढ के बच्चो को ही ऐडमिशन मिले यह कानून नाजायज है इसका मतलब सिर्फ चंडीगढ़ के अधिकारी ही चण्डीगढ में पढ़ेंगेयह सरासर गलत है-अभय चौटाला
भारत के वर्ल्ड कप मैच को लेकर चण्डीगढ़ प्रशासन के आदेश पर बोले अभय चौटाला
जश्न मनाने से रोक के तो देखे, यह रोक नही पाएंगे ज्यादा दूर नही है कल जब भारत जीतेगा तभी पता चल जाएगा। कौन रुकता है, भारत जीतेगा तो जश्न क्यों नही मनाएंगे- अभय चौटाला