नयी दिल्ली : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन के इस्तीफे के एक दिन बाद भाजपा में घमासान मचा हुआ है। आनंदीबेन ने फेसबुक पर अपने इस्तीफे की पेशकश की। गुजराती में उन्होंने अपना पोस्ट लिखा और अपनी उम्र को इस इस्तीफे की वजह बताया।
आनंदीबेन के इस पेशकश के बाद लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। उनके उत्तराधिकारी तक की तलाश की जाने लगी, लेकिन अब इस्तीफे के बाद आनंदीबेन ने कहा है कि वो कहीं नहीं जाने वाली है। वो गुजरात में ही रहेगी।
आनंदीबेन ने साफ शब्दों में कहा है कि वह गुजरात में ही रहेंगी और कहीं नहीं जाएंगी। ये बात उन्होंने अपने आवास पर तैनात सुरक्षाबलों के साथ मुलाकात के दौरान कही। आनंदीबेन अपने कमांडो दस्ते के साथ बातचीत के दौरान भावुक दिखी। उन्होंने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई और कहा कि वह गुजरात छोड़ कहीं नहीं जाएंगी। वहीं सूत्र की माने तो आनंदीबेन ने कहा है कि उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं चाहिए और वो साल 2017 तक गुजरात की विधायक बनी रहेंगी।