12/11/2023 14:05:26
IND vs NED Live Score: पहले ओवर में रोहित शर्मा ने जड़े दो चौके
नीदरलैंड्स के लिए स्पिनर आर्यन दत्त ने पहला ओवर किया. इस ओवर में भारतीय कप्तान ने दौ चौके लगाए. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है.
12/11/2023 13:50:00
आज हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा- डच कप्तान
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, ‘हम भी यहां पहले बल्लेबाजी करते. यह अच्छी विकेट लग रही है. लक्ष्य का पीछा करने के लिहाज से भी यह अच्छा मैदान है. पूरे वर्ल्ड कप में आज हम सबसे ज्यादा दर्शकों के बीच खेलेंगे. टीम इंडिया शानदार लय में है. आज हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.’
12/11/2023 13:49:11
जानिए टॉस के वक्त क्या बोले भारतीय कप्तान?
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम पहले बैटिंग करेंगे. इसके पीछे कोई कारण नहीं है. हम पहले बल्लेबाजी करे या गेंदबाजी, हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं. आज हमारे पास एक और बार अच्छा खेल दिखाने का मौका है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.’
12/11/2023 13:39:49
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन- वेस्ले बरेसी, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डर मर्वे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन.
12/11/2023 13:38:00
Team India Playing 11
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
12/11/2023 13:36:21
IND vs NED Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं नीदरैलंड्स भी सेम टीम के साथ उतरी है.
12/11/2023 12:57:37
नमस्कार
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
India vs Netherlands, 45th Match – Live Cricket Score: दिवाली के मौके पर टीम इंडिया बेंगलुरु में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. भारत और डच टीम के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज का यह आखिरी मैच है. टीम इंडिया आज देश को दिवाली गिफ्ट देने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
टीम इंडिया लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल खेलना चाहेगी. हालांकि, यह मुकाबला उसके लिए सेमीफाइनल के अभ्यास की तरह होगा. इस मैच में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम भी दिया जा सकता है. इसमें जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के अलावा टॉप-7 टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका मिलेगा. मेजबान के लिहाज से पाकिस्तान पहले ही इस टूर्नामेंट में एंट्री कर चुका है. फिलहाल नीदरलैंड्स अंक तालिका में सबसे आखिरी में है. ऐसे में उसे आज का मैच हर हाल में जीतना होगा. आज नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11 में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए मुफीद रहती है. यहां काफी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. हालांकि, ओस का प्रभाव रहने की भी उम्मीद है. भारत टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला ले सकता है. वहीं अगर नीदरलैंड्स टॉस जीत लेता है तो वो पहले बल्लेबाजी कर सकता है, क्योंकि इस वर्ल्ड कप में दूसरी पारी में भारत के सामने विपक्षी टीमें ज्यादा देर टिक नहीं सकी हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ’डोव्ड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन.