IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण का आखिरी 45 वां मुकाबला 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल के लिए पहले से क्वालीफाई करने वाली टीम इंडिया पर इस मैच से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। ऐसे में कुछ दिग्गज बेंच को आजमाने की बात कर रहे थे। इस पर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का साफ कहना है कि नीदरलैंड् के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में खिलाड़ियों को आराम देने और बेंच पर बैठे प्लेयर्स को मौका देने का कोई प्लान नहीं है।
वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत से अब तक भारतीय टीम सभी विरोधियों पर हावी रही है और टूर्नामेंट में विजय के रथ पर सवार है। भारत अकेली ऐसी टीम हैं, जिसने अभी तक सभी आठ मैचों में आसानी से जीत हासिल की है। हालांकि नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुका है। भारतीय टीम अब आखिरी लीग मैच को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को आसानी से जीतने के इरादे से उतरेगी।
दिग्गजों की राय से इत्तेफाक नहीं रखते द्रविड़
क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को सभी आठ मैचों में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों को नीदरलैंड के खिलाफ मैच आराम देना चाहिए और बेंच को मौका देना चाहिए, ताकि सेमीफाइनल में जरूरत पड़ने पर वे भी मैच के लिए तैयार रहें। हालांकि राहुल द्रविड़ इस राय से कोई इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों को उनके आखिरी मैच के बाद पर्याप्त आराम मिला है।