टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 306 रन बनाए। तौहिद हृदोय ने 79 गेंद में 74 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर एडम जाम्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके।
Australia vs Bangladesh, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैचों का 43वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 307 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धतक लगाया है। हृदोय ने 79 गेंद पर पांच चौके और दो सिक्स की मदद से 74 रनों की पारी खेली है। उनके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 57 गेंद पर छह चौके की मदद से 45 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर एडम जाम्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके।
हृदोय ने वनडे करियर का छठा और विश्व कप करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इसके अलावा तंजीद हसन ने 36, लिटन दास ने 36, महमूदुल्लाह ने 32, मुशफिकुर रहीम ने 21, मेहदी हसन मिराज ने 29, नसुम अहमद ने सात रन की पारी खेली। महेदी हसन दो रन और तास्कीन अहमद शून्य पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन एबॉट और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।