चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि इज़राइल सरकार के सहयोग से लाडवा में 28 एकड़ भूमि में उप-उष्णकटिबंधीय फल केंद्र 9 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से किसानों को जोडऩे का काम किया जाएगा ताकि नई तकनीकी से सघन पौधारोपण, पुराने बाग का नवीनीकरण और नई किस्मों के ट्रायल किए जा सकें। इससे हरियाणा के किसानों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत-इज़राइल परियोजना के अंतर्गत नये तकनीकी हस्तक्षेप के साथ भारत में उप-उष्णकटिबंधीय बागवानी के क्षेत्र में एक नये युग को लाना है। इंडो-इज़राइल परियोजना के अन्तर्गत उप-उष्णकटिबंधीय फल केंद्र देश में अपनी तरह की एक अनूठी परियोजना है, जो किसान समुदाय को उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधों की रोपण सामग्री, उच्च प्रबंधन के तरीकों और रोपण सामग्री देकर सीधे तौर पर मदद करेगा। इतना ही नहीं, यह प्रशिक्षण और साइट प्रदर्शनों से परोक्ष रूप से राज्य में ही नहीं, बल्कि देश में भी बागवानी के क्षेत्र में मदद करेगा।
इज़राइल के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री उरी एरियर ने कहा कि भारत के साथ-साथ हरियाणा में भी अप्रैल 2015 में उत्कृष्टता केंद्र खोलने की परियोजनाओं को शुरू किया गया था और 28 उत्कृष्टता केंद्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इज़राइल की नई तकनीक के माध्यम से हरियाणा में नये क्षेत्रों में काम करने और उन्नत तकनीक का प्रयोग करके अच्छी फसलों को पैदा किया जा सके। उन्होंने कहा कि वाटर मैनेजमेंट के तहत कम से कम पानी से अधिक से अधिक फसलों की सिंचाई की जाएगी। इज़राइल हरियाणा के साथ मिलकर कई सेंटर खोलेगा ताकि दोनों देशों के सहयोग से उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जा सकें।
हरियाणा के कृषि मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने इज़राइल से आए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि इज़राइल से दुनिया ने खेती करने और पानी बचाने का तरीकासीखा है। इज़राइल की खेती तकनीक को दुनिया भर में अपनाया जा रहा है। वहां पानी की एक-एक बूंद को बचाकर खेती की जा रही है। हरियाणा में इस तरह के 13 नये प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करनाल के घरौंडा में सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किया गया है। सिरसा के मांगियाणा में फल उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की गई है। लाडवा में उप-उष्णकटिबंधीय फल केंद्र की स्थापना की गर्ई है। हिसार में पशुपालन केंद्र खोला जा चुका है और रामनगर में मधुमक्खी पालन केन्द्र खोलने की परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और नई तकनीक से कम लागत पर उन्नत खेती करने की तरफ आगे बढ़ रहा है।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि राज्यमंत्री श्री बिक्रम सिंह यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। लाडवा के विधायक डा. पवन सैनी ने तमाम मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री राधा मोहन सिंह, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, इज़राइल के कृषि विकास मंत्री श्री उरी एरियर, इज़राइल के अम्बेसडर श्री डेनियल कारमोन, मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर इज़राइल से श्री गिल हास्कल, कृषि मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़, राज्यमंत्री श्री बिक्रम सिंह यादव, राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, लाडवा से विधायक डा. पवन सैनी और थानेसर से विधायक श्री सुभाष सुधा ने इस केंद्र में पौधारोपण भी किया।