New Zealand vs Sri Lanka, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुक़ाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को मात्र 171 पर ढेर कर दिया है। न्यूजीलैंड के लिए यह ‘करो या मरो’ मुक़ाबला है। अगर उसे सेमी-फ़ाइनल की रेस में बने रहना है तो उन्हें श्रीलंका को हर हाल में हराना होगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम 130 रन के अंदर सिमट जाएगी। लेकिन तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और स्पिनर महीश थीक्षाना ने 10वे विकेट के लिए 43 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका की 10वे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
इस दौरान महीश थीक्षाना ने 91 गेंद पर तीन चौके की मदद से नाबाद 38 और मदुशंका ने 48 गेंद पर दो चौके की मदद से 19 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने तूफानी अर्धशतक लगाया। परेरा ने 28 गेंद पर दो सिक्स और 9 चौके की मदद से 51 रन बनाए।
श्रीलंका का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने दो, सदीरा समरविक्रमा ने 1, कुशल मेंडिस ने 6, चैरिथ असलांका ने 8, एंजेलो मैथ्यूज ने 16, धनंजय डी सिल्वा ने 19, चमिका करुणारत्ने 6 और दुष्मंथा चमीरा ने एक रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाले। उनके अलावा रचिन रवींद्र, लॉकी फर्ग्यूसन और मिशेल सेंटनर ने दो -दो और टिम साउदी ने एक विकेट लिया।