छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच नक्सल प्रभावित बस्तर में सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है।
सुकमा में नक्सलियों ने सुबह आईईडी धमाका करके खौफ पैदा करने का प्रयास जरूर किया गया। लेकिन बुलेट पर बैलेट भारी पड़ता दिख रहा है। सुकमा के कारीगुंडम इलाके में 23 वर्ष बाद मतदान हो रहा है। सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में यहां शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है।
पहले चरण के मतदान में 9 बजे तक 9.33 प्रतिशत हुई वोटिंग
जगदलपुर में 4.89%
बीजापुर में 4.50%
दंतेवाड़ा में 10.18%
कबीरधाम में 12.51%
खैरागढ़-छुईखदान-गंदई में 6%
कोंडागांव में 13.39%
मोहला-मानपुर में 9%
नारायणपुर में 11%
राजनांदगांव में 8.34%
सुकमा में 4.21%
उत्तर बस्तर कांकेर में
16.48% अंतागढ़ में
17.44% भानुप्रतापपुर-
16.90% पंडरिया में –
12% चित्रकोट-
2.50% केशकाल
– 12.84% खुज्जी
– 7% डोंगरगढ़
– 9% डोंगरगांव
– 12.40%
कवर्धा- 13%