पंचकूला : पंचकूला के उपायुक्त डाॅ गरिमा मित्तल ने पहाड़ी क्षेत्र में अचानक हुई भारी बर्षा के कारण घग्घर नदी में आये तेज पानी के बहाव को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट किया है। इस सम्बन्ध में कालका के उप मण्डल अधिकारी (ना0) श्री आशुतोष राजन को विशेष जिम्मेवारी सौंपी गई। इस सम्बन्ध में उन्होंने मौके का जायजा लिया। तेज बहाव में 4 बच्चें जिनमें 3 लड़कियां व 1 लड़का शामिल था। ये सभी बच्चे मौली जागरा व राजीव कालोनी, चण्डीगढ़ के रहने वाले हैं। पानी के तेज बहाव में 2 लड़कियां बह गई। जिला प्रशासन की ओर से तत्परता के साथ एक लड़की का शव बरामद कर लिया गया है। जो सामान्य अस्पताल, सैक्टर-6, पंचकूला में शवगृृह में रखा गया है तथा दूसरी लड़की की तलाश के लिए गोताखोर लगाये गये हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इससे पहले भी लोगों को सतर्क किया गया था कि वे अपने बच्चों को घग्घर एवं कौशल्या नदी व अन्य जिले में बहने वाले नदी-नालों में न उतरने दे और न ही उन्हें नहाने दें। इसके अतिरिक्त जिला सूचना जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय द्वारा समय-समय पर इसकी मुनादी की जा चुकी है कि जिला में बहने वाले नदी नालों से लोग दूर रहे, क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र में अधिक वर्षा के कारण पानी का बहाव अधिक बढ़ जाता है और ऐसी दुर्घटना हो जाती है।
उपायुक्त लोगों से आहवान किया कि वे मानसून सीजन के दौरान घग्घर नदी, कौशल्या नदी, टांगरी नदी व अन्य जिला में बहने वाले नदी नालों में अपने बच्चों को न जाने दें।
इसके अतिरिक्त अपने पशुओं को भी इनसे दूर रखें ताकि किसी भी जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने कहाकि प्रशासन की ओर से जिला वासियों को पहले भी सचेत किया कि वे अपने बच्चों को इस क्षेत्र में बहने वाली नदी नालों में न उतरने दें। इसके इलावा प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर सचेतक चिन्ह लगाये गये थे और इसके अतिरिक्त गांवों में मुनादी की गई थी कि लोग पानी के बहाव के प्रति सचेत रहें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में बहने वाली नदी नालों के किनारे पर अस्थाई तौर पर बसे लोगों को वहां से हटाकर दूसरी जगह पर रहने के लिए कार्यवाही करें, ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि न हो।