चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश के नागरिक अस्पतालों में अल्ट्रासांउड की रिपोर्ट हेतु राज्य स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाने का विचार किया जा रहा है। इसमें पूरे राज्य से आने वाली अल्ट्रासांउड का ऑनलाइन अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
श्री विज ने कहा कि राज्य में रेडियोलॉजिस्ट की कमी को देखते हुए सरकार वैकल्पिक रास्ते निकाल रही है। इसके तहत अस्पतालों में कार्यरत तकनीशियन को अल्ट्रासांउड की प्रक्रिया सीखने के लिए पीजीआई रोहतक में 6 माह का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। ये प्रशिक्षित तकनीशियन मरीजों का केवल अल्ट्रासांउड करके प्रदेश स्तर पर स्थापित किये जाने वाले कंट्रोल रूम में ऑनलाइन भेज देंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कंट्रोल रूम में तैनात रेडियोलॉजिस्ट द्वारा प्रदेशभर से आने वाली अल्ट्रासांउड की रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अस्पतालों को वापस भेज दी जाएगी। इससे संबंधित जिलों में बैठे चिकित्सक मरीज का उचित उपचार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में तकनीकी एवं वैधानिक पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है।