Shehnaz Gill: बिग बॉस 13 में अपनी चुलबुली अदाओं से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने वाली शहनाज गिल को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है. एक्ट्रेस ने टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी मेहनत से अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया है. बिग बॉस में आकर शहनाज ने कहा था कि लोग उन्हें ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से बुलाते हैं.
बिग बॉस 13 से शहनाज गिल ने बनाई खास पहचान
शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रोमांस से लेकर मजेदार बातें करने पर फैंस को खूब एंटरटेन किया था. इस शो से ही शहनाज ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन इससे पहले शहनाज गिल ने यहां तक आने के लिए काफी स्ट्रगल किया. शहनाज ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, इसके बाद उन्हें पंजाबी गानों में देखा गया.
इस एक्ट्रेस से परेशान होकर शहनाज गिल ने की थी सुसाइड करने की कोशिश
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में धीरे-धीरे शहनाज गिल एक जाना-माना चेहरा बना गई थी. लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब शहनाज गिल ने पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की वजह से सुसाइड करने की कोशिश की थी. जी हां इन दोनों की एक्ट्रेसेस की दुश्मनी की शुरुआत तब हुई जब शहनाज ने लाइव जाकर हिमांशी के एक गाने को सबसे घटिया गाना बताया था. साथ ही हिमांशी के लिए शहनाज ने कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.
शहनाज गिल के पिता ने किया था खुलासा
हिमांशी खुराना ने इसके बाद अपने सोशल मीडिया पर लाइव जाकर शहनाज गिल को काफी खरी-खोटी सुनाई थी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को काफी बुरा भला कहा. सोशल मीडिया पर भी शहनाज और हिमांशी ने भद्दे कमेंट करना शुरु कर दिया था. इस किस्से के बारे में बताते हुए शहनाज गिल के पिता संतोष गिल ने खुलासा किया था कि हिमांशी की वजह से उनकी बेटी सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी हैं.
शहनाज गिल के सुसाइड करने की बात जैसे ही हिमांशी खुराना को पता चली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया और कहा- ‘अगर आपकी बेटी ने मेरी वजह से सुसाइड करने की कोशिश की तो सॉरी, लेकिन आप अपनी बेटी को भी समझाइए कि खुद ही कॉन्ट्रोवर्सी करो फिर खुद ही डिस्टर्ब हो जाओ. जब की आपकी बेटी कनाडा इंटरव्यू में बोली थी कि मुझे कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से काम मिल रहा है. आप सोच समझकर इंटरव्यू दो’.
बता दें कि बिग बॉस के घर में भी जब हिमांशी खुराना ने एंट्री ली थी तो शहनाज गिल को रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. लेकिन घरवालों के समझाने के बाद इन दोनों एक्ट्रेसेस ने आपस में बात करना शुरु किया था. हालांकि अभी भी हिमांशी और शहनाज एक-दूसरे से बचती हुई ही नजर आती हैं.