PM Narendra Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (29 अक्टूबर) को मन की बात के 106वें एपिसोड में त्योहारी सीजन के बीच एक बार फिर स्थानीय उत्पादों के इस्तेमाल करने पर जोर दिया है। पीएम मोदी ने कहा, ”हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता हो ‘वोकल फॉर लोकल’ और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें, हमारा सपना है ‘आत्मनिर्भर भारत’ है।
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘इस बार ऐसे प्रोडक्ट से ही घर को रोशन करें, जिसमें मेरे किसी देशवासी के पसीने की महक हो, मेरे देश के किसी युवा का टैलेंट हो, उसके बनने में मेरे देशवासियों को रोज़गार मिला हो, रोजमर्रा की जिंदगी की कोई भी आवश्यकता हो हम लोकल ही लेंगे।’
पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘कई बड़े ब्रांड यहीं पर अपने प्रोडक्ट को तैयार कर रहे हैं। अगर हम उन प्रोडक्ट को अपनाते हैं, तो, मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलता है, और, ये भी, ‘लोकल के लिए वोकल’ ही होना होता है, और हां, ऐसे प्रोडक्ट को खरीदते समय हमारे देश की शान UPI डिजिटल पेमेंट सिस्टम से पेमेंट करने के आग्रही बनें, जीवन में आदत डालें, और उस प्रोडक्ट के साथ या उस कारीगर के साथ सेल्फी NamoApp पर मेरे साथ शेयर करें। वो सेल्फी आप मेड इन इंडिया स्मार्ट फोन से लें।’
पीएम मोदी ने कहा कि, आज भारत, दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि, गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।