मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर डबवाली के किसानों की फसल का पंजीकरण दूसरे जिलों में दिखाया
किसान न तो मंडी में फसल बेच पा रहा है और न ही सुंडी से बर्बाद हुई फसल का मिल सकेगा मुआवजा
चंडीगढ़, 28 अक्तूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पोर्टलधारी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश के हर वर्ग के हर व्यक्ति कर्मचारी के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है, किसान तो इस सरकार की नीतियों के चलते सिर पकडकर बैठा हुआ है जो इस समय मानसिक और आर्थिक तौर से टूट चुका है। डबवाली क्षेत्र के किसानों ने मेरा फसल मेरा ब्यौरा के तहत फसलों का पंजीकरण करवाया था वह पंजीकरण कैथल, पलवल और अन्य जिलों में दिखा रहा है जिसके चलते न तो किसान अपनी फसल बेच पा रहा है और न ही गुलाबी सुंडी से बर्बाद हुई कपास की फसल का उसे मुआवजा मिल पाएगा। सरकार के जनविरोधी रवैये के चलते जनता में सरकार के प्रति आक्रोश है और जनता आगामी चुनाव में इस सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार हो चुकी है।
मीडिया को जारी एक बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन की पोर्टलधारी सरकार की पोल दिन प्रति दिन परत दर परत खुलती जा रही है। एक के बाद एक फर्जीवाड़ा और घोटाला सामने आ रहा है। सरकार के शोषित और पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों पास जाता हैं पर उसकी कोई सुनवाई नहीं होती और उच्चाधिकारी या सरकार के विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री केवल आश्वासन देकर उसे टरका देते हैं। प्रॉपर्टी आईडी का सच सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों को परेशान करने के लिए उसके साथ पोर्टल-पोर्टल खेलना शुरू हुआ। पहले तो किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल के पंजीकरण के लिए भटकना पड़ता है और जब पंजीकरण पूरा हुआ तो पता चला कि पंजीकरण किसी दूसरे जिले में दिखाया जा रहा है। डबवाली क्षेत्र की फसल का ब्यौरा कैथल, पलवल और गुरुग्राम में पाया जा रहा है। किसान इसकी लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन सरकार इस समस्या का कोई समाधान निकालने में असमर्थ रही। किसान वर्ग इस दफ्तर से उस दफ्तर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सरकार से उन्हें निराशा के आलावा कुछ नहीं मिला। सरकार के इसी रवैये की वजह से हरियाणा की जनता में आक्रोश फैला हुआ है एवं जनता आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार हो चुकी है।
उन्होंने कहा है कि सिरसा जिला के डबवाली उपमंडल के गांव शेरगढ़ निवासी जसबीर सिंह भाटी जो राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष है ने अपनी 04 एकड़ भूमि में कपास की फसल बीजी थी, उन्होंने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाया था, वे फसल बेचने मंडी में गए तो पता चला कि उनकी फसल का पंजीकरण जिला पलवल में दिखाया जा रहा है यानि वे सिरसा में फसल नहीं बेच सकते थे। इस खामी के चलते उन्हें गुलाबी सुंडी से बर्बाद हुई कपास की फसल का मुआवजा भी नहीं मिल सकेगा। इसी गांव के जसकरण सिंह भाटी है जिन्होंने 14 एकड़ में धान की रोपाई की थी फसल बेचने मंडी में गए तो पता चला कि उनकी फसल का पंजीकरण कैथल में दिखाया जा रहा है। गांव गंगा के सुखविंद्र सिंह की फसल का पंजीकरण भी कैथल में दिखाया जा रहा है तो गांव मोडी के किसान मनकीत सिंह की फसल का पंजीकरण गुरुग्राम में बताया जा रहा है। कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सरकार किसानों के साथ पोर्टल पोर्टल खेलकर उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात सिरसा में ही नहीं दूसरे जिलों में भी है। ऐसे किसानों की न तो अधिकारी सुनवाई कर रहे है और न ही सरकार। उन्होंने कहा कि सरकार से परेशान प्रदेश का हर व्यक्ति आने वाले चुनाव की प्रतीक्षा कर रहा है ताकि इस सरकार से चुन चुन कर बदला ले सके।
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
• BJP-JJP Alliance government is becoming the cause of all the public’s troubles:-Kumari Selja
• BJP government’s portal services, the cause of problems for every class: – Kumari Selja
• BJP’s portal created to sell crops is causing confusion among farmers: – Kumari Selja
• Due to the portal’s glitches, neither the crops are being sold, nor is any compensation being received: – Kumari Selja
Chandigarh, October 28
General Secretary of All India Congress Committee, former Union Minister, member of the Congress Working Committee, and former President of Haryana Congress, Kumari Selja, said that the BJP-JJP coalition government, which keeps praising the portal, is becoming the cause of distress for every individual and employee in the state. Farmers are suffering mentally and economically due to the policies of this government. Farmers from the Dabwali region had registered their crops under the “Meri fasal Mera Byora” and it is being shown in other districts such as Kaithal, Palwal, and others. As a result, farmers cannot sell their crops, and they will not receive compensation for the cotton crop destroyed by the pink bollworm. Due to the government’s anti-people behaviour, there is anger among the public, and the public is ready to teach this government a lesson in the upcoming elections.
In a statement released to the media, Kumari Selja has said that the BJP-JJP coalition government in the state is being exposed day by day. Scandals and scams are emerging one after another. Due to the government’s oppressive behaviour, the public takes their complaints to officials and employees, but there is no hearing, and senior officers or government legislators, ministers, and chief ministers only offer reassurances and dismiss the issue. The truth of the Property ID has come to light. She said that this government has started playing portal-to-portal with farmers to harass them. First, farmers have to wander to the”Meri Fasal Mera Byora”
portal for crop registration, and when the registration is complete, it turns out that the registration is being displayed in a different district. Crops from Dabwali region are being registered in Kaithal, Palwal, and Gurugram. Farmers are continuously complaining about this, but the government has been unable to find a solution to this problem. Due to this government’s conduct, there is anger among the people of Haryana, and the public is prepared to teach the BJP government a lesson in the upcoming elections.
Selja said that Jasbir Singh Bhatti, a resident of Shergarh village in the Dabwali sub-division of Sirsa district, who is the state president of the National Farmers Organization, had registered the crop on the ‘
“Meri fasal Mera Byora” portal on his 4-acre land. When he went to sell the crop in the market, it was found that the registration of his crop was being shown in Palwal district, meaning that he could not sell the crop in Sirsa. Due to this mistake, he will not be able to receive compensation for the cotton crop destroyed by the pink bollworms. Manjeet Singh, a farmer from village Ganga in Sirsa District, has also been shown the registration of his crop in District Gurugram, similarly, the crop of a farmer Mankeet Singh in the village Modi, Sirsa is being shown as registered in Gurugram. Kumari Selja said that this government is mocking and playing a dirty trick on the farmers by playing ‘portal-portal’ with them. She said that such situations are not only in Sirsa but also in all other districts. Neither officers nor the government are handling the complaints of these farmers. Due to this government’s conduct, every person in the state is waiting for the upcoming elections so that they can change this government.