IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, जानें कब और कहां होंगे मैच
ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान: भारत के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े बदलाव किए हैं। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को कप्तान बनाया गया है। एरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद में टी-20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे कप्तान है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिचेल मार्श ने टीम की कमान को संभाला था। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
इन खिलाड़ियों को मिला आराम: वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद नवंबर और दिसंबर में टी-20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा। मैथ्यू वेड ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। भारत के खिलाफ इस सीरीज में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, शॉन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
जानें टी 20 सीरीज का शेड्यूल
23 नवंबर विशाखापटनम में पहला टी-20 मैच
26 नवंबर तिरुवनंतपुरम में दूसरा टी-20 मैच
28 नवंबर गुवाहाटी में तीसरा टी-20 मैच
1 दिसंबर नागपुर में चौथा टी-20 मैच
3 दिसंबर हैदराबाद में पांचवां टी-20 मैच