प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार (26 अक्टूबर) को 37वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता (National Games 2023) का उद्घाटन किया। इस मौके पीएम ने ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को याद किया और कहा कि देश के खिलाड़ी खेल की प्रतिस्पर्धाओं में अब सबसे आगे बढ़ रहे हैं। वे एक नया इतिहास रच रहे हैं। पीएम ने गोवा में फुटबॉल को लेकर लोगों में दीवानगी की भी चर्चा की। गोवा में नेशनल गेम्स प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी देश में खेल क्षेत्र का विकास सीधे तौर पर उस देश की अर्थव्यवस्था की प्रगति से जुड़ा होता है।
गोवा के मडगांव में शुरू हुई 37वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 26 अक्तूबर से नौ नवंबर तक चलेगी। गोवा की भारतीय पेशेवर विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो ने प्रधानमंत्री को मशाल सौंपी। जिसके बाद पीएम ने मशाल जलाकर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम ने अपने संबोधन में पिछले 30 दिनों को भीतर भारत की खेल क्षेत्र में उपलब्धि की याद दिलाई।
पीएम मोदी ने कहा, “किसी भी देश में खेल क्षेत्र का विकास सीधे तौर पर उस देश की अर्थव्यवस्था की प्रगति से जुड़ा होता है। जब किसी देश में नकारात्मकता और निराशा होती है , यह जमीन पर और जीवन में देखा जाता है। भारत की सफल खेल कहानी देश की समग्र सफलता की कहानी से अलग नहीं है। पिछले 30 दिनों की देश की उपलब्धि देखकर ये पता चलता है कि भारत नए कीर्तिमान बना रहा है और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और यह संभव है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रीय खेल उस समय हो रहे हैं जब भारतीय एथलीट विश्व स्तर पर नया इतिहास लिख रहे हैं। पीएम ने कहा कि कि ये राष्ट्रीय खेल सभी खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत ‘लॉन्च पैड’ हैं। सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने होंगे। पीएम ने कहा नेशनल गेम्स आपके लिए एक मजबूत लॉन्च पैड है। आपके सामने इतने अवसर हैं, उनको ध्यान में रखते हुए पूरे दमखम के साथ आपको श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। पीएम ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए भारत के गांव- गांव और गली- गली में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। पीएम ने कहा कि अभी एशियन पैरा गेम्स भी चल रही है। इनमें भी भारतीय खिलाड़ियों ने 70 से अधिक मेडल जीतकर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।