England vs Sri Lanka, 25th Match: जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड को खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज इस पूरे टूर्नामेंट में बेरंग नजर आए हैं। खास तौर पर कप्तान जोस बटलर का बल्ला खामोश रहा है।
इंग्लैंड के लिए जीत जरूरी: पिछले चार में से तीन मुकाबले हारने वाली इंग्लैंड की टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 156 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में इस मुकाबले को जीतना इंग्लैंड के लिए बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। इंग्लैंड की टीम अगर यहां हार जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह लगभग बंद हो जाएगी।
इंग्लैंड का फ्लॉप प्रदर्शन: न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच हारने के बाद इंग्लैंड को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीलंका की टीम ने भी इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंकाई बल्लेबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेहद साधारण नजर आए। इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन की वजह उनके बल्लेबाजों का आउट ऑफ फॉर्म होना माना जा सकता है।
फॉर्म में नहीं बल्लेबाज: इंग्लैंड की तरफ से डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाज बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए हैं। इन बल्लेबाजों के आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण इंग्लैंड को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इसकी बड़ी वजह यह भी हो सकती है कि इंग्लैंड की टीम वनडे फॉर्मेट बेहद कम खेलने लगी है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने टी-20 और घरेलू टूर्नामेंट पर ज्यादा फोकस किया है। जिसकी वजह से वनडे फॉर्मेट में उनके खेल पर असर पड़ा है।
सेमीफाइनल में जाना मुश्किल: श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल का रास्ता बेहद कठिन हो जाएगा। इंग्लैंड की टीम ने अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है। बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड को जीत मिली थी। इसके बाद इंग्लैंड किसी भी मुकाबले को जीतने में सफल नहीं हो सकी है। श्रीलंका के बाद इंग्लैंड को अपना अगला मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है।