Dalip Tahil sentenced: बाजीगर, इश्क और रेस जैसी कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दलीप ताहिल जेल जा सकते हैं। जी हां, अभिनेता दलीप ताहिल को ड्रंक एंड ड्राइविंग के एक पांच साल पुराने केस में कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। ये केस साल 2018 का है, जब मुंबई के खार इलाके में नशे में अपनी कार से एक ऑटो को दलीप ताहिल ने टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला घायल हो गई थी।
मुंबई बांद्रा के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, 09वीं अदालत ने 2018 के शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में अभिनेता दलीप ताहिल को दो महीने की कैद और 500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने अभिनेता दलीप ताहिल को घायल महिला को 5,000 रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है।
कोर्ट के फैसले पर दलीप ताहिल ने कहाहैं, “मैं न्यायाधीश और मजिस्ट्रेट की अदालत में लिए गए फैसलों का सम्मान करता हूं। हम पूरे फैसले और को ऊपरी अदालत में चुनौती दे रहे हैं। हम फैसले को चुनौती देना पसंद करेंगे क्योंकि यह एक निलंबित सजा थी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं इसे चुनौती देना चाहूंगा। घटना में बहुत ही मामूली चोटें आईं। मैंने किसी को घायल नहीं किया था।”
बता दें कि उस वक्त जांच में पाया गया था कि दलीप ताहिल शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे और ऑटो को टक्कर मारने के बाद वह भागने की कोशिश में थे लेकिन ट्रैफिक की वजह से वह फंस गए थे। जब वह गाड़ी से उतारने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने वहां मौजूद लोगों से हाथापाई भी की थी। उस दौरान घटनास्थल से उन्हें खार पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। उस वक्त वह पूरी तरह नशे में थे। इन्ही सबूतों के आधार पर उनपर केस चलाया गया था।