69th National Film Awards: इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आज यानी 17 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (69th National Film Awards) का आयोजन किया गया था। इस दौरान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए। आपको बता दे कि इसी कड़ी में आलिया भट्ट को इस समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आलिया भट्ट को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है।
आलिया और रणबीर के चेहरे पर नजर आई खुशी इस अवॉर्ड को जीतने की खुशी आलिया के चेहरे पर तो साफनजर आ रही थी लेकिन साथ में उनके पति रणबीर कपूर भी इस सम्मान से काफी खुश नजर आए। आपको बता दें कि जब आलिया भट्ट अपना पुरस्कार लेने के लिए स्टेज पर पहुंचीं तो उनके पति और एक्टर रणबीर कपूर अपनी पत्नी को मोबाइल के कैमरे में कैप्चर करते हुए दिखाई दिए थे।
आलिया के लुक ने खींचा लोगों का ध्यान जानकारी के अनुसार आलिया भट्ट 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह अटेंड करने के लिए अपने पति रणबीर कपूर के साथ दिल्ली पहुंची थीं। आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर और फिल्म मेकर करण जौहर के साथ आज सुबह मुंबई के प्राइवेट कलिना एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। वहीं आलिया भट्ट के लुक ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के लुक के वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।
रणबीर ने आलिया को फोन में किया कैप्चर वहीं जब आलिया भट्ट स्टेज पर अपना नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं तो सबसे पहले उन्होंने स्टेज को चूमा और फिर आगे बढ़ीं। इस दौरान ऑडियंस में बैठे रणबीर कपूर अपने मोबाइल पर अपनी पत्नी की वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए। साथ ही उनके चेहरे पर पत्नी को सम्मान मिलने की खुशी भी साफ झलक रही थी। वहीं आलिया भट्ट पारंपरिक साड़ी पहनकर नेशनल अवॉर्ड लेते हुए बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।
#WATCH | Alia Bhatt receives the Best Actress Award for 'Gangubai Kathiawadi', at the National Film Awards. pic.twitter.com/dwiXrBGlND
— ANI (@ANI) October 17, 2023
आलिया भट्ट ने पहना था अपनी शादी का जोड़ा आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ वाइट कलर की साड़ी कैरी की थी। ये वही साड़ी है जो उन्होंने अपनी शादी में पहनी थी। इस स्पेशल साड़ी को फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है। नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं आलिया भट्ट ने अपने इस लुक को चोकर नेकलेस और स्टड ईयररिंग के साथ कंप्लीट किया था। उन्होंने लाल बिंदी लगाई थी, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रही थी।