चंडीगढ़ : इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पिछले चौबीस घण्टे से बंद होने और हजारों लोगों के जाम में फंसे होने को सरकार की पूर्ण विफलता बताते हुए कहा कि सरकार की गलती का खमियाजा गम्भीर रूप से बीमार लोगों, स्कूली बच्चों व महिला कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के सारे दावे मात्र अखबारों तक सीमित हैं और कभी वे गुडग़ांव का नाम बदलकर गुरुग्राम करते हैं तो कभी इसे स्मार्ट सिटी का नाम देते हैं लेकिन मात्र एक बारिश से सरकार व प्रशासन की पूरी पोल खुल गई है।
इनेलो नेता ने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात और क्या होगी कि राष्ट्रीय राजमार्ग मात्र बारिश की वजह से चौबीस घण्टे से बंद हो और हजारों गाडिय़ां जिनमें मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने वाली एम्बूलेंस, स्कूली बच्चों की बसें व महिला कर्मचारी फंसे हुए हों और सरकार मात्र अखबारी बयानबाजी में लगी हुई हो। इनेलो नेता ने कहा कि आज भाजपा सरकार व जिला प्रशासन धारा 144 लागू कर गुडग़ांव में स्कूल/कॉलेज बंद कर रहे हैं और लोगों को राहत प्रदान करने व यातायात को सुचारू करने और लोगों को उनके घरों, दफ्तरों /स्कूलों व अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कहीं कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे। इनेलो नेता ने कहा कि सरकार के तमाम दावे खोखले साबित हुए हैं और सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और मात्र सरकार के दावे अखबारी बयानों तक सीमित होकर रह गए हैं।