पंजाब सरकार ने 18 आईएएस अधिकारियों और 2 पंजाब सिविल सर्विसेज के अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकास प्रताप सिंह जोकि डीपीएस खरबंदा में तैनात थे, उन्हें टेक्निकल एजूकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात किया गया हैा। उन्हें निदेशक, उद्योग और वाणिज्य का प्रभार दिया गया है।
वहीं अजय शर्मा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वीके मीणा को सोशल जस्टिस, इंपावरमेंट और माइनॉरिटीज विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया हैा। स्कूल एजूकेशन सचिव केके यादव को हायर एजूकेशन और लैंग्वेज विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें जसप्रीत तलवार की जगह नियुक्त किया गया है।
आईएएस अधिकारी अरुण शेखरी को फिरोजपुर डिविजन का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। उन्हें डीएस मंगत की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है। वहडीएस मंगत को पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
घनश्याम थोरी को अमृतसर का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है जबकि पुनीत गोयल को डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सिविल सप्लाइज एंड कंज्यूमर अफेयर का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। अमृत सिंह को हायर एजूकेशन कका डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि शीना अग्रवाल को सोशल जस्टिस, वूमन एंड चाइल्ड विभाग का का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। पीसीएस अधिकारी सुखजीत सिंह और जगजीत सिंह का भी तबादला किया गया है।